Events and Activities Details
Event image

Poster Making Competition Under Youth Red Cross Society


Posted on 19/01/2023

आज राजकीय कन्या महाविद्यालय कालांवाली सिरसा में सड़क सुरक्षा सप्ताह एव युवा रेड क्रोस सोसायटी की और से पेंटिंग प्रतियोगिता करवाई गई। जिसकी अधयक्षता प्राचार्य डा. बलबीर चन्द कम्बोज तथा प्रोफ़ेसर राम लाल बलजोत एवं प्रोफ़ेसर जितेन्द्र के संयुक्त संयोजन में करवाई गई। इस पेंटिंग प्रतियोगिता में नेहा बी.ए प्रथम ने प्रथम, काजल की बी.ए प्र‌थम ने द्वितीय तथा रमनदीप कौर ने तृतीय स्थान हासिल किया। डॉ.हरजीत कौर द्वारा निर्णायक मण्डल की महत्वपूर्ण भूमिका अदा की गई। पेंटिंग प्रतियोगिता द्वारा छात्राओं ने सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंर्तगत सड़क सुरक्षा के बारे में जानकारी प्रदान की गई। सड़क सुरक्षा के सकेतों के बारे में महवपूर्ण जानकारी दी गई। इस अवसर पर प्राचार्य डा. बलबीर चन्द कम्बोज ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए यातायत के नियमों के बारे में हर छात्रा को जानकारी होनी चाहिए। प्रोफेसर राम लाल बलजोत ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के अनुसार विश्व की 10 प्रतिशत दुर्घटनाए भारत में होती है। जिनका मुख्य कारण यातायात के नियमों की अवेहलना करना, तेज गति से वाहन चलाना, सड़क पर अचानक पशुओं का आना, बाजारों मे आवारा पशुओं का बेधडक घुमना, बाहन चलाते समय सीट बेल्ट की अनदेखी करना, बाजार की भीड़ में अचानक वाहनों की ड्राइवर साइड की खिड़कीयों को खोलना है। इस अवसर पर प्राचार्य डा. बलवीर चन्द कम्बोज द्वारा कार्यक्रम के अंत में पेंटिंग प्रतियोगिता में स्थान हासिल करने वाली छात्राओ को सम्मानित किया गया।